कुशीनगर : गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लगाम लगाने की तैयारी में जुटा प्रशासन
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
दुदही हादसे के बाद मुख्यमंत्री के सख्त तेवर को देखते हुए प्रशासनिक अमला अवैध रूप से संचालित स्कूलों पर पेच कसने को बेताब है. इसके लिए कई टीम गठित भी की जा चुकी है. शनिवार को इसका नमूना भी देखने को मिला कई स्कूलों की जांच हुई कुछ वाहनों को बन्द किया गया. कार्रवाई के डर से बहुतेरे विद्यालयों को संचालको ने बन्द रखा. अब सोमवार को रूटीन के हिसाब से स्कूल खुलना है और प्रशासनिक अमला कार्रवाई के लिए मुस्तैद दिख रही है इस लिए सोमवार काफी खास बन गया है.
बता दें कि दुदही हादसे में 13 मासूमो की जान चली गयी और इसकी गुज पूरे देश मे रही खुद मुख्यमंत्री को मौके पर पहुचना पड़ा और अधिकारियो को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. अब प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है और किसी कीमत पर बगैर मान्यता के स्कूलों के संचालन नही होने का दम्भ भर रही है. दुदही में जिस विद्यालय के बच्चे मौत के आगोश में समाए वो विद्यालय भी बगैर मान्यता के ही संचालित रहा और वाहन भी नियम संगत संचालित नही था. इसको देखते हुए प्रशासनिक अमला काफी सख्त तेवर में है पूरे जनपद में अभियान चला कर अवैध स्कूल संचालन बन्द कराने में जुट गया है. संचालको को गम्भीर धराओ में पाबन्द करने की तैयारी है व जेल भी भेजने की योजना तैयार की गई है
प्रशासनिक तैयारी का खाका तैयार है जिसे अमली जामा सोमवार को देखने को मिल सकेगा.
लिहाजा, कुछ संचालक भय से स्कूल बन्द रखने में ही भलाई समझ रहे है. इसी नाते सोमवार को तमाम विद्यालय बुद्ध पूर्णिमा को स्कूल बन्द रखने की सूचना भी प्रसारित कर दिए है स्कूल वाहनों को सड़क से हटा दिए है और वाहनों को छिपा कर रख रहे है ताकि प्रशासनिक अमले को बहलाया जा सके. प्रशासनिक अमला भी नोटिस के साथ पूर्ब से चिन्हित स्कूलों को अपने टारगेट में लेकर चल रहे है लुका छिपी का खेल भी चल रहा है प्रशासनिक अमला पहले मुख्य कस्बो को टारगेट करने को तैयार है. तमकुहीराज तहसील के सेवरही, तमकुहीराज, तरयासुजान, सलेमगढ़, समउर बाजार, गुरवलिया, पटहेरवा, राजापाकड़, रामकोला चट्टी, लतवा चट्टी, गगुवा बाजार सहित प्रमुख कस्बो व गावो में संचालित स्कूलों पर औचक छापेमारी कर कार्रवाई के मूड में है ताकि अवैध संचालित स्कूलों पर लगाम लगे.
Comments are closed.