Abhi Bharat

सीवान : दारोगा प्रसाद राय कॉलेज परिसर में लगा डिजनी लैंड मेला फनवर्ल्ड बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में इनदिनों दारोगा प्रसाद राय कॉलेज के प्रांगण में चल रहे फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला सह हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां लगे विभिन्न प्रकार के झूले और दैनिक जीवनपयोगी हरेक सामानों के स्टॉल को लेकर रोजाना लोगों की काफी भीड़ हो रही हैं. खासकर बच्चों के लिए यह पसंदीदा स्पॉट बन गया है.

डिजनी लैंड मेला के प्रबंधक विकास सिंह और राकेश सिंह अमित सिंह ने www.abhibharat.com से बातचीत करते हुए कहा कि फन वर्ल्ड मेला के नाम से सीवान में पहली बार विदेशी झूले के साथ खाने पीने की शुद्ध व सफाई वाले स्टॉल उपलब्ध है. जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक और बेहतरीन झूले हैं. वहीं महिलाओं की खरीदारी के लिए देश के सभी राज्यों से विभिन्न घरेलू उपयोगी श्रृंगार वस्तु के साजो-सामान मेले में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण टावर झूला, ब्रेक डांस, रशियन झूला, नौका झूला, ड्रैगन ट्रेन, 3D हैं जबकि छोटे झूलों में मिकी माउस, घोड़ा डोला, मारुति झूला, इलेक्ट्रॉनिक्स कार व वर्क वाहिनी बच्चों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं.

इस डिजनी लैंड मेला की सबसे खास बात ये है कि उपलब्ध है शहर के दूर हो-हल्ला से हटकर शांत वातावरण में उपलब्ध है जिस कारण लोग यहां आना काफी पसंद कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.