जमशेदपुर : अतिक्रमित झोपड़ीनुमा घरों को तोड़े जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा प्रदर्शन
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के समीप बिंदा सिंह व वासुदेव यादव के अतिक्रमित झोपड़ीनुमा घरों को तोड़े जाने के बाद पीड़ित परिवार के समर्थन में कई संगठन अब सामने आ गए हैं.
वैसे गुरुद्वारा के प्रधान बलवीर सिंह बल्ली ने गुरुद्वारा के समीप जमीन को इन दो परिवारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने संबंधी शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह सचिव उपायुक्त, पटना साहिब व सीजीपीसी को गुरुद्वारा के प्रधान को पत्र लिखा था. इस मामले की जांच बिष्टुपुर पुलिस ने भी की थी. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बिंदा सिंह व वासुदेव यादव को नोटिस भेज कर लिखा है कि उनलोगों ने गुरुद्वारा साहिब रामदास भंट्ठा के मुख्य द्वारा के समीप मैदान का अतिक्रमण कर झोपड़ी बना लिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ दिया गया था.
इधर पीड़ित दोनों परिवारों के समर्थन में अब विभिन्न सामाजिक संगठन सामने आ गए हैं और इस पर आपत्ति जताते हुए उच्चस्तरीय शिकायत करने की घोषणा की है. वहीं पीड़ित परिवारों ने गुरुद्वारा कमेटी प्रधान द्वारा करवाई गई इस कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध जताया और अपना आक्रोश व्यक्त किया. इन परिवार के समर्थन में आये छत्तीसगढ़ी समाज के लोगों ने बताया कि गुरुद्वारा के प्रधान इस जमीन पर कब्जा करने जा रहे थे इसलिए अतिक्रमण के नाम पर इन घरों को तुड़वा दिया गया.
Comments are closed.