बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी के फिड टैंक में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी
नूर आलम
बेगूसराय में शनिवार को बरौनी रिफाइनरी से सटे कई गांवों के लोगों में उस समय अफरातफरी मच गई जब तेलशोधक कारखाना बरौनी परिसर में अहले सुबह अचानक हुई शॉर्ट सर्किट से सीआरयू यूनिट के फिड टैंक में भीषण आग लग गई. आग की लपट व धुआं इतनी तेज व डरावनी थी की जिसे देखकर बरौनी रिफाइनरी से सटे गाँव गोविंदपुर व आसपास के गांवों दहशत फैल गया. हालांकि आग की लपट एक जगह सिमटी थी परंतु ऊंची लपट दूर तक दिखाई दे रही थी. जिस कारण लोग काफी दहशत में आ गए. वहीं धुआं चारों ओर फैल रहा रहा था.
आग लगने की सोशल मीडिया पर खबर व फोटो वायरल होने से लोगों की नजर इस आग पर टिक गई थी. इधर आग लगने से बरौनी रिफाइनरी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं बिहार अग्निशमन के बरौनी एवं बेगुसराय तथा बरौनी रिफाइनरी की दमकलकर्मियों लगभग 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बरौनी रिफाइनरी के कारपोरेट संचार के प्रबंधक सह अभियंता अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि किसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. जिसकी जांच अभियंताओं की विशेषज्ञों की दल द्वारा जा रही है.
वहीं दूसरी ओर साहेबपुरकमाल थाना अन्तर्गत समस्तीपुर वार्ड 4 के निवासी विपिन शर्मा के घर में शनिवार को गैस कनेक्शन जाँच करते समय गैस लिक होने के कारन आग लग गई. घर के लोग आग लगने का हल्ला किया. हल्ला सुनकर मोहल्ले के लोग इकठा होकर आग बुझाने में लग गये. पुरवा हवा का झोका आग में घी का काम कर रहा था. घर में रखा खाने का अन्न सहित कुछ नगदी सहित सभी वस्तु जलकर नष्ट हो गया. खाने के लिये नही अन्न बचा नही पहने के लिये परिधान.ग्रामीण काफी मसकत्त उठा कर आग जो बुझा दिया. ग्रामीणों ने कहा दमकल को फोन किये लेकिन दमकल नही आया.
Comments are closed.