Abhi Bharat

सीवान : पीएम आवास योजना में लाभुक से रिश्वत लिए जाने का सहायक पर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

धनेश कुमार सिंह

सीवान के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के उजैना गांव में प्रधानमंत्री आवास सहायक द्वारा धोखाधड़ी और चार सौ बीसी कर लाभुक से उन 30 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर लकड़ी नवीगंज ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

बता दें कि लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के उजेना गांव निवासी माधव शाह की पत्नी कांति देवी से प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त की राशि निकासी बैंक खाता से करने के क्रम में जबरन डरा और धमकाकर बीडीओ और बड़े बड़े अधिकारियों को पगार देने के नाम पर महिला को झांसा देते हुए 29 हजार रुपया दो दिन पूर्व दिनदहाड़े ले लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ीत महिला का आरोप है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं मुख्यमंत्री के दरबार तक जाने को विवश होंगी. उसने प्रधानमंत्री आवास सहायक बसौली पंचायत के राम नरेश कुमार रजक को नामजद आरोपी बनाते हुए ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

वहीं थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 420 ई और धोखाधड़ी करने वाले आवास सहायक की गिरफ्तारी हेतु छानबीन एवं छापेमारी तेज कर दी गई है.

You might also like

Comments are closed.