Abhi Bharat

गुठनी के आशुतोष ने सीबीएसई परीक्षा में 8.8 सीजीपीए अंक लाकर बढ़ाया मान, पुरे इलाके के लोग कर रहे प्रशंसा

प्रवीण तिवारी
सीवान के गुठनी प्रखंड स्थित गुठनी बाजार निवासी जनार्दन ओझा और सुनीता ओझा के बड़े पुत्र आशुतोष कुमार ओझा ने यूपी सीबीएसई के परीक्षा में 8.8 सीजीपीए अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. देवरिया जिले के सलेमपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के टॉप टेन में  मे दूसरा स्थान लाने वाले इस छात्र की लोग सराहना कर रहे हैं.
आशुतोष पटना मे रह कर ही पढ़ाई करता है. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले इस छात्र  ने जहाँ सीबीएसई मे अपने स्कूल मे परचम लहराया उसको देखते हुए उसके माता-पिता सहित उसके गुरुजन भी काफी खुश है. आशुतोष ने बताया कि नियमित अध्ययन से सफलता निश्चित होती है. आशुतोष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि पढ़ाई पर विशेष दबाव माता-पिता ही देते रहते हैं लिहाजा उन्ही के कारण आज मैने ये सीजीपीए पाया है.
आगे की पढ़ाई की योजना के संबंध में आशुतोष ने बताया कि प्लस टू के बाद उसकी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की इच्छा है. उसके गुरु परमेश्वर पाण्डेय ने बताया कि आशुतोष शुरु से काफी मेहनती-मेधावी व जुझारू रहा है. उससे आगे हमे काफी उम्मीद है. आशुतोष की इस उपलब्धि पर उसको जानने वाले काफी लोगों ने उसे बधाई दिया. जिनमे दिलीप गुप्ता, सुभाष ठाकुर, अमित राज, नरेंद्र मोहन वर्मा, चन्द्रशेखर राय, पूर्व विधायक रामायण मांझी, गोलू ओझा, जयप्रकाश ओझा आदि हैं.
Attachments area
You might also like

Comments are closed.