सीवान : बारात के परिछावन के दौरान महिलाओं से छेड़खानी, विरोध में जमकर मारपीट
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार की देर शाम बारात निकालने के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं से छेड़खानी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना पचरुखी थाना के हरदिया गांव की है. इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई, जिसमे दोनो पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम सुरेन्द्र यादव के घर से बरात निकली थी. जिसमे महिलाओं द्वारा परिछावन का रस्म पूरा किया जा रहा था. इस बीच आर्केष्ट्रा का भी कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं के झुंड में प्रवेश कर गए तथा गलत हरकत करने लगे. इसके बाद बरात में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया. जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी होने लगी. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पचरुखी थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया और बारात को वहां से आगे भेजा. हालांकि घटना के बाद से गांव में अभी भी तनाव की स्थिति है. बारात की वापसी के बाद एकबार फिर से दोनो पक्षों के आपस मे भिड़ने की संभावना है.
Comments are closed.