Abhi Bharat

जमशेदपुर : खासमहल सदर अस्पताल में भ्रष्टाचार के विरोध में युथ डिबेट सोसायटी ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में व्याप्त बदहाल व्यवस्था और भ्रष्टाचार के विरोध में यूथ डिबेट सोसाइटी के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया है.

बता दें कि खासमहल में सदर अस्पताल शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लगा था कि उनकी समस्याओं का समाधान अस्पताल में हो जाए बीमार पड़ने के बाद उन्हें लंबा सफर तय कर एमजीएम अस्पताल का रुख नहीं करना पड़ेगा. लेकिन ठीक इसके विपरीत यहां पहुंचने वाले हर मरीजों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. जिससे गरीब तबके के मरीजों को मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है. वैसे अब अस्पताल में व्याप्त बदहाल व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक संस्था यूथ डिबेट सोसाइटी स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन शुरु किया है. इसके तहत सदर अस्पताल परिसर में यूथ डिबेट सोसाइटी के साथ ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि यूथ डिबेट सोसाइटी ने यहां पैथोलॉजी लैब के निजीकरण का विरोध, अस्पताल एवं जन औषधि केंद्र में दवा का अभाव दूर करने, ब्लड बैंक का निर्माण करने इमरजेंसी सुविधा व ममता वाहन की सुविधा पूर्ण रुप से बहाल करने और पोस्टमार्टम हाउस मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.

You might also like

Comments are closed.