Abhi Bharat

सीवान : ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

धनेश कुमार सिंह

सीवान में ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार की देर रात लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर NH 11 मार्ग पर गंडक नहर पुल के समीप की है.

बताया जाता है कि गोपलगंज की तरफ से बाइक सवार मलमालिया के तरफ जा रहा था तभी मलमलिया के तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे सीधी टक्कर मार दी. जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गया और उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना करीब 11:00 बजे रात्रि में घटी. वहीं रात्रि गस्ती में निकले चौकीदार विनोद सिंह व शत्रुघ्न सिंह ने ट्रक को घेर लिया और थानाध्यक्ष रविन्द्र पाल को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने घायल युवक को लहूलुहान अवस्था और अधमरा की स्थिति में नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस बुलाकर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल भेजा.

वहीं पुलिस ने क्षति ग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. घायल बाइक सवार युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी बताया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.