सीवान के जामो में सड़क पर लगे जल-जमाव को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता से सड़के नारकीय कुंड में तब्दील
सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड स्थित जामो बाजार में शनिवार को लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. लोग सड़क पर लगे जल जमाव से नाराज थे. लोगों का आरोप था कि पिछले छ: माह से जामो बाजार की मुख्य सड़क पर नाले का पानी बह रहा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है लेकिन मुखिया से लेकर बीडीओ और सीओ तक शिकायत करने के बाद भी इसका कोई निदान नहीं निकला.
Comments are closed.