कुशीनगर : अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो सहित तमंचा व कारतूस बरामद
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
कुशीनगर जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द के पर्येवेक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेेतृत्व में पटहेरवा पुलिस के हाथ एक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर आया है.
बता दे कि थाना प्रभारी बबन सिंह को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक वाहन चोर चोरी की बलोरो लेकर कसया के रास्ते से बिहार की तरफ हाइवे होकर जा रहा है. सूचना को विश्वास कर थाना ने अपने हमराह उप निरीक्षक विवेकानन्द, सिपाही हीरालाल गुप्ता, महेंद्र यादव, मेनेजर सिंह, जनार्दन यादव, नरेंद्र, महेंद्र वर्मा व अभिनव पासवान को साथ लेकर राजवतिया पुल के पास घेराबन्दी कर बताये गये वाहन बलोरो नम्बर UP 43 W 2078 को पकड़ने में कामयाब हो गये. वही एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र स्व निर्मल प्रसाद, स्कीम हाउस नम्बर 342, भरथल विलेज द्वरिका सेक्टर 26 नई दिल्ली के रूप में हुआ.
वहीं पकड़े गए व्यक्ति ने आज पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के सामने अपना जुर्म को स्वीकार करते हुये बतया कि दिल्ली और अन्य जगहों से चोरी कर के गाड़ियों को नेपाल में बेचता हूँ तथा कई बार जेल जा चूका हूँ.
Comments are closed.