जमशेदपुर : सरकारी स्कूल के बच्चों के मानसिक स्तर का हुआ सर्वे
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में शनिवार को झारखण्ड के गरीब बच्चों की मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए द आर्ट ऑफ लर्निग ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे मिशन कर्तव्य कार्यक्रम के अंतरगत झारखंड बस्ती, मानगो, डिमना रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के मानसिक स्तर की जाँच व सर्वे किया गया.
इस संबंध में आर्ट ऑफ लर्निग की संयोजिका श्वेता कुमारी ने बताया कि इस सर्वे के अनुसार ही आने वाले समय में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में ज्ञान योग एवं अन्य वैदिक पद्धतियों द्वारा याददाश्त, एकाग्रता, मस्तिष्क की क्षमता को बेहतर किया जायेगा. जिससे बच्चे तनावमुक्त होकर पढ़ाई बेहतर तरीके से कर पाये. सर्वे में मुख्य रूप से सहयोग शिक्षक अनूप शर्मा द्वारा किया गया.
इस अवसर पर सक्रिय सदस्य माधुरी कुमारी, शिक्षिका शोभा चैटर्जी, रवि ओझा और स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति रही.
Comments are closed.