Abhi Bharat

सारा अली खान की डेब्यू केदारनाथ और सिम्बा के रिलीज को लेकर संशय बरकार

एंटरटेनमेंट डेस्क

बॉलीवुड में एक नई अभिनेत्री अपनी हॉट एंड सेक्सी लुक से धूम मचाने के लिए तैयार है. वह है कमसिन और हसीन सारा अली खान.

जी हां सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अब मायानगरी में जल्द हीं एंट्री करने वाली हैं. बॉलीवुड की दो फिल्में सिम्बा और केदारनाथ इसी को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि इन्ही दोनो में कोई एक फ़िल्म सारा की डेब्यू मूवी होगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पहले केदारनाथ रिलीज होगी या सिम्बा.

बता दें कि केदार नाथ में जहां सुशांत सिंह प्रमुख भूमिका में हैं वहीं सिम्बा में सारा के अपोजिट रणवीर सिंह है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों फिल्मों में सारा बेहद हॉट और ग्लैमरस अंदाज में नजर आयेगीं. अब देखना होगा कि इन दोनों में कौन सी फ़िल्म पहले रिलीज होती है.

You might also like

Comments are closed.