Abhi Bharat

सीवान : शून्य निवेश पर नवचार गुणात्मक परिणाम के लिए संकुल स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

चमन श्रीवास्तव

सीवान सदर प्रखंड के सलेमपुर संकुल संसाधन केन्द्र के अधिनस्थ सभी 12 प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित पचास फीसदी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मवि सलेमपुर के तत्वावधान में गुरुवार को बीईओ मो मोहिउद्दीन के निर्देशन में बतौर संकुल समन्वयक राधेश्याम यादव के देख-रेख में प्रारंभ हुआ. संचालन सीताराम विश्वकर्मा ने किया.

बता दें कि शून्य निवेश नवाचार आधारित प्रशिक्षण जिले के तमाम प्रधानाध्यापक सह शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभाग द्वारा निर्धारित तिथिवार प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित हैं. मास्टर ट्रेनर मनीष जयसवाल ने प्रशिक्षण की महत्ता पर विन्दुवार समीक्षात्मक चर्चा किया. उन्होंने बताया कि बच्चों की बौद्घिक व मानसिक क्षमता का गुणात्मक विकास बिना खर्च के भी नवाचार गतिविधियों के माध्यम से किया जा सकता है. इसकी सफलता के लिए विभिन्न अभिनव गतिविधि व अवधारणाओं को सुलभ तरीके से सीखाया गया. शिक्षा में शून्य निवेश के 11 नवाचार यथा कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, अभिनव शिक्षण तकनीक, सरल अंग्रेजी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अड़बार, छात्र प्रोड़ाइल, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि नवाचार गतिविधियों के माध्यम से कैसे सरल व रोचक तरीके से पढ़ाया जाए व समस्यागत चुनौतियों से किस प्रकार निपटारा किया जाए. इसके लिए प्रथम दिन 36 प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए. शेष 36 अन्य प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं आज प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे.

मौके पर राजेन्द्र कुमार अकेला, रामनिवास यादव, प्रीति श्रीवास्तव, केशव कान्त, उमेश सिंह, अमृता सिंह, अंजु गुप्ता, संजय सिंह, ललन यादव, रविशंकर प्रसाद, सच्चिदानंद दुबे, तारकेश्वर दूबे, शालिनी गुप्ता, कृष्णा मांझी, विकास कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश राम, रामजन्म सिंह, शम्भू कुमार, कुमारी उमरावती आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.