Abhi Bharat

बेगूसराय : महिला पर्यवेक्षिकाओं ने राज्य सरकार के विरूद्ध निकाला जुलूस

नूर आलम

बेगूसराय में बिहार राज्य महिला पर्यवेक्षिका संघ जिला शाखा के तत्वाधान में 42 महिला पर्यवेक्षिकाओं को हटाये जाने के विरोध में सोमवार को जुलूस निकाला गया, जो कर्मचारी भवन से निकलकर नगर निगम चौक, सदर अस्पताल, न्यू मार्केट, नगर थाना होते हुए समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर पहुंचकर डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया.

इस दौरान कर्मी हाथों में झंडा लिए अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इसके बाद एक सभा आयोजित हुई. जिसे संबोधित करते हुए कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत राय ने केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार एक ओर निजीकरण एवं बड़े-बड़े पूंजीपतियों को सहयोग प्रदान कर रही है तो दूसरी तरफ कर्मचारी, किसान, मजदूर, छात्र के हितों को अनदेखी कर रही है. आज पूरे देश में ठेका संविदा की नीति अपनाकर कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से समान काम का समान वेतन देने, संविदा पर कार्यरत कर्मियों को स्थायी करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, रिक्त पदों पर बहाली करने समेत अन्य मांग की. वहीं 42 महिला पर्यवेक्षिकाओं को हटाये जाने का विरोध करते हुए कहा कि लगभग 8 वर्षों से कार्यरत इन महिलाकर्मियों को हटाना गलत है। यदि इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य स्तर तक आंदोलन चलाया जाएगा.

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष राजनंदन चौधरी, लालिमा कुमारी, उपासना कुमारी, प्रिया कुमारी, अस्मिता कुमारी, आरती सिन्हा, आरती कुमारी, रश्मि रानी, राधा कुमारी, सुनीता कुमारी, कुमारी दीपा, ललिता कुमारी, राजलक्ष्मी कुमारी, सविता कुमारी समेत अन्य ने संबोधित किया. अंत में सात सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीएम से को ज्ञापन सौंपा.

You might also like

Comments are closed.