सीवान : खेत मे लगी आग, दर्जनों किसानों की फसल जलकर राख
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के आंदर प्रखंड के सहसरांव गांव में शुक्रवार को आग लगने से किसानों की कई बीघा की फसल जल कर राख हो गई. हालांकि आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जाता है कि आंदर प्रखंड और असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक से खेत मे आग लग गयी. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने चारों तरह अपना विकराल रूप फैला दिया और सभी फसलों को अपना निवाला बना लिया. लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन विकराल हो चुकी आग ने सबकुछ निगल लिया.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अगलगी के दौरान किसान कुंजबिहारी सिंह का दो बीघा, बनीरज सिंह का डेढ़ बीघा, रवि सिंह का एक बीघा, दुर्गेश सिंह का एक बीघा, श्रीराम पड़ित का 15 कट्ठा, दिनेश यादव का 15 कट्ठा, शारदानंद यादव का 10 कट्ठा फसल जल कर राख हो गया है. थाना प्रभारी असांव परशुराम सिंह ने अगलगी की घटना का जायजा लिया है.
Comments are closed.