सीवान के मैरवा में अपराधियों ने दिन-दहाड़े बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मार कर डेढ़ लाख लुटे, संचालक की मौत

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. गोली लगने से जहाँ युवक की मौत हो गयी वहीं पुलिस अपराधियों का पता लगाने में असफल रही है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका माझा गाँव की है.
बताया जाता है कि मृत्तक का नाम देवेन्द्र कुमार सिंह है जो मैरवा के बड़का माझा में बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र को चलाता था. शुक्रवार को वह तितरा स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से डेढ़ लाख रूपये लेकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र के लिए बड़का माझा चला था लेकिन रास्ते में छोटका माझा के पास पहले से घात लागाये हथियारों से लैस अपराधियों ने उसके उपर गोली चला दी. अपराधियों की गोली देवेन्द्र के पैर से उपर जांघ में लगी जिससे देवन्द्र अपनी बाईक सहित सड़क पर गिर गया. उसके बाद अपराधियों ने उसके रुपयों से भरे बैग को छीन लिया और फिर दो चक्र हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गयें.
घटना के बाद से स्थानीय लोगो की मदद से घायल देवेन्द्र को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकत्सको ने उसे मृत्त घोषित कर दिया. बताते चले कि शुक्रवार को सीवान जिला मुख्यालय के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में शहर के एक आलिशान रेस्टुरेंट में विदाई भोज का आयोजन किया गया था. जिसमे सभी थानों के थानेदार सहित पुलिस कर्मी मौजूद हुए लेकिन मैरवा थानाध्यक्ष पूनम कुमारी उसमे भी मौजूद नहीं हुयी. इसके बाद मैरवा में अपराधियों द्वारा सरेआम गोली बारी कर डेढ़ लाख के रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया जिससे मैरवा थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के कार्यशैली पर एक बार फिर से सवालिया निशान पैदा हो रहा है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मैरवा थाना हाजत से एक गिरफ्तार अभियुक्त के फरार होने की भी घटना घटी थी.
Comments are closed.