Abhi Bharat

सीवान : एक प्लेटफॉर्म पर आयें वेब पत्रकार, डिजिटल मीडिया क्लब का हुआ गठन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को एक अहम बैठक हुई. जहां सर्वसम्मति से डिजिटल मीडिया क्लब के गठन किया गया और दैनिक खोज खबर के संपादक नवीन सिंह परमार को डिजटल मीडिया क्लब सीवान का संयोजक बनाया गया.

इस मौके पर वरीय पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि इसमें कहीं से कोई दो मत नहीं कि मीडिया का भविष्य डिजिटल मीडिया ही हैं. उन्होंने कहा कि यह डिजिटल मीडिया का ही प्रभाव है कि अखबारों को कीमतें बढ़ने बजाए लगातार घटती जा रही है. न्यूज़ चैनलों की टीआरपी कम होते जा रही है और कई टीवी चैनल्स बन्द हो गए. अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से इंटरनेट विस्तारण से अरबों रुपये का ऑडियो-वीडियो कैसेट्स व सीडी व्यवसाय बैठ गया उसी तरह अब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि आज के व्यस्तम हो चुकी लोगों की जिंदगी में अखबार पढ़ने और टीवी देखने की लोगों के पास फुर्सत नहीं है. लोग अब सब कुछ मोबाइल पर देखना, सुनना और जानना चाहते हैं. ऐसे में डिजिटल मीडिया लोगों की इस आवश्यकता पर काफी खरा उतरा है और यही कारण है कि अब बड़े बड़े अखबार और मीडिया हाउस भी अपना डिजिटल संस्करण न्यूज़ पोर्टल और एप्प लांच कर रहे हैं.

 

वहीं वरीय पत्रकार और पोर्टल पूर्वांचल नामा के मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पोर्टल के बढ़ते क्रेज का ही नतीजा है कि जहां सरकार इसको लेकर रेग्युलेटरी और एडवाइजरी बनाने जा रही हैं वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अब पहले डिजिटल मीडिया को ही तरजीह दी रहें हैं.

बैठक में लोकतंत्रन्यूज़ डॉट कॉम के संपादक सचिन कुमार पर्वत, सीवान न्यूज़ डॉट इन के संपादक अंकेश कुमार, टाउन आजतक के संपादक धीरेंद्र कुमार तिवारी, श्री नारद मीडिया डॉट कॉम के अनिल जयसवाल व नवीन सिंह परमार मौजूद रहे. जबकि पुरवईया टाइम्स के विपेंद्र कुमार कवि, जेड सेवेन के प्रियांशु कुमार, लाइव टेन के साकिब हसन, लोकवाणी के कृष्ण कुमार शर्मा व समकालीन दर्शन के निशिकांत कार्य व्यस्तता के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन सभी ने डिजिटल मीडिया क्लब के गठन में अपनी आस्था जताते हुए खुशी जाहिर की. इसबीच श्री नारद मीडिया डॉट कॉम के संपादक डॉ राकेश कुमार तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में शिरकत किया.

You might also like

Comments are closed.