Abhi Bharat

सीवान : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अरविंद गुट का चुनाव सह मनोनयन सम्पन्न, कैलाश के बदले मिथिलेश बने अध्यक्ष

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में दो धड़ो में बंटे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अरविंद पांडेय गुट का शनिवार को अधिकारियों का चयन सह मनोनयन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमे सर्वसम्मति से जहां एकबार फिर अरविंद पांडेय ने महासचिव के पद और अपना कब्जा जमाया वहीं पूर्व अध्यक्ष स्व राजदेव रंजन के खासमखास माने जाने वाले मिथिलेश सिंह तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश प्रसाद कश्यप को बेदखल करते हुए अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफल रहें.

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्थानीय पत्रकार भवन में अरविंद पांडेय गुट द्वारा चुनाव के नाम पर चयन सह मनोनयन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व निर्धारित महासचिव व अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष व सचिव आदि कार्यकारिणी सदस्यो के नामों की औपचारिक घोषणा कर उनका सर्वसम्मति से मनोनयन कर लिया गया. इसमें दैनिक भाष्कर के पत्रकार मिथिलेश कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष चुना गया. जबकि हिन्दी दैनिक आज के ब्यूरो प्रमुख अरविंद कुमार पांडेय को महासचिव चुना गया. इसके अलावा प्रभात खबर के ब्यूरों प्रमुख बाल्मीकि मणि तिवारी व आज तकके संवाददाता चंदन कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया. इसी तरह मृत्युंजय सिंह व हिंदुस्तान अखबार के वरीय संवाददाता अनीश पुरुषार्थी को सचिव व कौमी तंजीम के जिला प्रभारी जमाले फारुख को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

इस मौके पर हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ मनोज कुमार सिंह, हिंदुस्तान टाइम्स के जावेद अख्तर, आज के जयनाथ सिंह, प्ररभात खबर के सेकेंड मैन आलोक कुमार सिंह, जनादेेेश के मालिक अभय सिंह व ब्यूरो चीफ शम्भू प्रसाद अभय, रिपब्लिक टीवी के ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार, कशिश न्यूज़ के सीवान अनुमंडल ब्यूरो चीफ निरंजन कुमार, विरेन्द्र तिवारी, राजीव कुमार मिंटू, विजय राज, अंशुमन कुमार, सचिन कुमार, नजरे आलम, आशीष कुमार, सरफराज आलम, शाकीब, गोविंद कुमार, सुभाष कुमार शर्मा, मो फरजान, प्यारे बाबू, कृष्णमोहन शर्मा, प्रेम सागर शर्मा, कृष्णा चौबे, कौशलेन्द्र नाथ चौबे, अभिनव पटेल, आबिद राज, सचिन पर्वत, रवि प्रकाश सिंह, अाशुतोष श्रीवास्तव, गोपालजी पांडेय, धनेश सिंह राठौर, अरशद बरकाती, नेयाज अहमद, शाहीद रजा, अशोक कुमार पांडेय, अमरनाथ पांडेय, अमित कुमार मोनू, शाकीब अहमद, एमडी फैजान, रंजीत कुमार, ओमबर्धन राठौर, अमित कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी, कमलेश पांडेय, विजय कुमार आदि मौजूद थे.

वहीं दूसरी ओर सीवान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन असगर गुट के अध्यक्ष व सीवान जिले के वरिष्ठ पत्रकार मो असगर ने इस मनोनयन को ढकोसला करार दिया. मो असगर ने बताया कि इस चुनाव में यूनियन के न तो प्रदेश स्तर के कोई सदस्य मौजूद थे और ना ही कोई चुनाव अधिकारी जिससे साफ पता चलता है कि यह सब फर्जीवाड़ा है और जिले के पत्रकार साथियों को गुमराह और भटकाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में यूनियन के पटना कार्यालय से आये अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद पांडेय रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू को महासचिव, मो असगर को अध्यक्ष, अभिषेक श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, अविनाश कुमार सिंह उर्फ मदन सिंह को सचिव व प्रेमचंद महाराज को कोषाध्यक्ष के पद और नियुक्त किया गया है. ऐसे में कुछ तथाकथित स्वयम्भू पत्रकारों द्वारा चुनाव के नाम पर मनोनयन एक छलावा और धोखाधड़ी के साथ साथ यूनियन के कोष में जमा धनराशि का दुरुपयोग करने की साजिश है. जिसे यूनियन के अधिकारियों द्वारा जल्द ही निरस्त कर दिया जाएगा. मो असगर ने कहा कि अरविंद कुमार पांडेय न सिर्फ कोर्ट में वकील की प्रैक्टिस भी कर रहें हैं बल्कि एक मन्दिर के पुजारी भी हैं. ऐसे में उन्हें यह अनुचित कार्य जरा भी शोभा नहीं देता. वहीं दीगर बात यह है कि जहां दैनिक भाष्कर के पत्रकार मिथिलेश सिंह यूनियन के अध्यक्ष बनाए गए लेकिन इस दौरान उनके सीनियर दैनिक भाष्कर के ब्यूरो प्रभारी और वरीय पत्रकार कृष्ण मुरारी पांडेय अनुपस्थित रहें. वहीं मणिकांत पांडेय, निरंजन कुमार, अरविंद पाठक, अखिलेश श्रीवास्तव, विकास चन्द्र मिश्रा व आशीष श्रीवास्तव जैसे सीनियर और पुराने पत्रकारों को कोई भी पद नहीं दिया जाना अपने आप मे कई सवालों को जन्म दे रहा है.

You might also like

Comments are closed.