बोकारो : हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास
भाष्कर कुमार
बोकारो में बुधवार को एडीजे द्वितीय रंजीत कुमार की अदालत ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों मकशुद अंसारी, इमामुल अंसारी व सरफुदिन अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
बता दें कि तीनो आरोपियों पर आठ मई 2016 को बोकारो के सेक्टर चार बुद्ध बिहार निवासी उपेन्द्र नरायण सिंह की 50 वीं जन्मदिन समारोह के दौरान चाकुओं से गोदकर पीताम्बर कुमार की हत्या कर देने और इस घटना के दौरान बीच बचाओ करने गए कुल चार लोग मनोज सिंह, शिवशंकर झा, संजीत कुमार व उपेन्द्र राय जख्मी करने का आरोप था. सभी जन्मदिन समारोह में भाग लेने गए थे. तभी हमलावरों ने पीताम्बर पर अचानक हमला बोल दिया था.
अदालत ने आरोपी मकसूद अंसारी, इमामूल अंसारी और सरफुद्दीन अंसारी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. सजा पाए अपराधी मकशुद अंसारी पर विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है. जिनमे से एक मामले में वह धनबाद जेल में बंद है.
Comments are closed.