पाकुड़ : मालपहाडी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सप्लायर ऐनुल शेख गिरफ्तार
मकसूद आलम
पाकुड़ के मालपहाडी थाना क्षेत्र के रांगामटिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है. मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के पश्चिम बंगाल से मोटरसाइकिल पर लोड कर भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट लाया जा रहा है. पुलिस ने रांगामटिया गांव में चारों तरफ से घेराबंदी कर पश्चिम बंगाल से मोटरसाइकिल संख्या डब्लू बी 68 जी/2307 में सवार तीन बोरी अमोनियम नाइट्रेट के साथ ऐनुल सेख को गिरफ्तार किया गया. इधर, मालपहाडी ओपी प्रभारी राजकिशोर मिश्रा ने कहा कि अमोनियम नाइट्रेट को जब्त करते हुए ऐनुल शेख को जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि मालपहाडी पत्थर औधोगिक क्षेत्र में जहां दर्जनों छोटे बड़े पत्थर उद्योग स्थापित किये गए हैं वहीं मालपहाडी पुलिस विस्फोटक कोरियर को दबोचती भी है. लेकिन विस्फोटक सप्लायर के मुख्य सरगना और और किनके खदान में विस्फोटक पहुंचाना था, इसका पता पुलिस नही कर पाती है. आश्चर्य की बात है कि पाकुड़ पुलिस बड़े बड़े अपराधी और अपराधकर्मी को तो खोज निकालती है लेकिन विस्फोटक माफ़िया को ढूंढने में नाकाम रहती है. वहीं सूत्रों का कहना है विस्फोटक सप्लायर पाकुड़ शहर और पश्चिमबंगाल राजग्राम के हैं. जो प्रतिदिन भारी मात्रा में लाते हैं.
Comments are closed.