सीवान : सर्जिकल दवा व्यवसायी गोलीकांड में अजय सिंह गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गत 26 मार्च को हुए नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित साधु मेडिसिन कम्प्लेक्स में दवा व्यवसाई अनिल यादव की दुकान चन्द्रज्योति सर्जिकल पर गोलीबारी मामले में छः नामजद अपराधियो के अलावें पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड का पता लगाते हुए उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम अजय सिंह है जो कुख्यात चन्दन सिंह का खास गुर्गा बताया जा रहा है.
इस संबंध में सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि मामले में सीसी फूटेज में के आधार पर दरौंदा के पकवलिया गांव निवासी स्व राजेन्द्र सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसने भी दवा व्यवसायी अनिल यादव पर फायरिंग की थी. एसपी ने बताया कि अजय सिंह का सम्बन्ध बक्सर जेल में बन्द हत्यारोपी कुख्यात कैदी चन्दन सिंह के साथ है. अजय सिंह पिछले माह ही बक्सर जेल में बंद चन्दन से मिलने गया था.
बता दें कि गत 26 मार्च की देर शाम चन्द्रज्योति सर्जिकल दवा दुकान पर सात की संख्या में आये अपराधियों ने धावा बोल लूटपाट की कोशिश की और जब दुकान मसलिक व उनके स्टाफ ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें दुकान मालिक अनिल यादव गोली लगने से घायल हो गया. मामले में पुलिस ने जांच करते हुए छपरा बाल सुधार गृह में बंद करण यादव, रॉबिन, ऋषभ राज समेत सीवान के शाहिद व महेश नामक युवक को नामजद आरोपी बनाया. जिसमे शाहिद की गिरफ्तारी भी की.
Comments are closed.