12 साल से लापता मुकेश सकुशल घर लौटा, देखने के लिए घर पर उमड़ा पूरा गाँव
कामाख्या नारायण सिंह
मीडिया के प्रयास से पिछले 12 वर्षो से अपनों से बिछड़ा मुकेश कुमार बुधवार को अपने परिजनों के पास सकुशल पहुँच गया. मुकेश की सकुशल वापसी से जहाँ एकबार फिर उसके पुरे परिवार ने पत्रकरों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया वहीं खुद मुकेश ने भी कहा कि आज वह अपने घर और अपने माता-पिता के पास पहुंचा है इसमें पत्रकार और उसके सोशल मीडिया का अहम योगदान है.
बता दे कि 12 साल पहले महाराजगंज अनुमंडल के महुआरी गाँव निवासी बलिराम सिंह का पुत्र मुकेश कुमार अपने परिजनों से नाराज होकर महाराजगंज में ट्यूशन के बहाने घर से भाग गया था. 24 मई 2005 को घर से भागे मुकेश का कफी खोजबीन की बाद भी कही पता नहीं चल सका वही पुलिस भी उसके बारे में कोई जानकारी जूटा पाने में असफल रही थी. 26 मई 2017 को एक पत्रकार के फेसबुक मैसेंजर मुकेश ने मैसेज कर अपने गाँव और अपने परिजनों के बारे में बताते हुए उससे उनसे बात करने की गुहार लगायी. एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते पत्रकार ने मुकेश के बताये पते पर जाकर उसके परिजनों से फोन पर उसकी बाते कराई और उसके बाद खुलासा हुआ कि 12 साल पहले घर से नाराज हुआ मुकेश पंजाब में है और वहां मजदूरी कर जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहा है.
मुकेश के गाँव आने पर उसको देखने के लिए उसके घर पर पुरे गाँव वालो की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ग्रामीणों ने भी देश को डिजिटल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के साथ साथ पत्रकारका आभार प्रकट किया.
Comments are closed.