बड़हरिया में खरीफ महा-अभियान सह महोत्सव का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
नेयाज अहमद
सीवान के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन के प्रांगण में मंगलवार को खरीफ महा-अभियान सह महोत्सव के प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसका उद्धघाटन सीवान सदर विधायक ब्यासदेव प्रसाद व जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र वर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया.वहीं कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून, सीओ वकील सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल गिरी, बीओ नंद लाल राम व मैनेजर सतीश सिंह ने बतौर अतिथि शिरकत किया.
प्रशिक्षण में किसानो को खरीफ फसल की खेती करने के गुर को सिखाया गया. वहीं इस अवसर पर मौजूद किसानो को सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून ने कहा कि किसानों की हमारी जिन्दगी में अहम भूमिका है. किसानो के द्वारा ही हमे कुछ भी खाने को मिलता है. खेती में कम्पोस्ट खाद का प्रयोग जरूरी है. वही बीओ नन्द लाल राम और मैनेजर सतीश सिंह ने कहा कि अच्छी पैदावार के लिए अच्छे बीज की आवश्यकता होती है क्योंकि अच्छे नस्ल के बीज से पैदावार अधिक होती है. भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ अनिल गिरी ने कहा कि अभी भी किसानो की सब्सिडी किसान के खाते में नही आई है. किसान की सभी आवश्यकताओं को पुरा करना सरकार दायित्व है.
Comments are closed.