गुमला : 30 लाख की प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सुनील कुमार
झारखंड के गुमला में भरनो प्रखंड के दुम्बो पतराटोली से भरनो पुलिस ने दो क्विंटल 76 किलो डोडा जो एक मनोत्तेजक मादक पदार्थ है, को बरामद किया है. साथ ही मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद डोडा का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये है.
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अंशुमन कयमर ने बताया कि दो अपराधी लांजी खूंटी निवासी शिव साहू, पिता रामलखन साहू और सुलेन्द्र साहू, पिता सुबोद साहू के रूप में पहचान हुई है. जिसमे शिव साहू पिछले पांच सालों से इस काम मे सक्रिय है. साथ ही पहले भी होटवार जेल रांची जा चुका है. जबकि शिव साहू महज पांच महीनों से ये काम कर रहा है. इससे पहले वह गाड़ी चलाने का काम करता था. एसपी ने बताया कि ये लोग खूंटी लांजी से माल लाकर लाइन ट्रक को सप्लाई करते थे. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी की ओर से भारी मात्रा में नशा का सामान गुमला लाया जा रहा है. जिस सूचना पर थाना प्रभारी धर्मपाल ठाकुर के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गई. जिसमें 20 बोरा में बंद डोडा बरामद किया गया है. साथ ही दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि डोडा एक मनोत्तेजक मादक पदार्थ है. जिसका सेवन नशा के लिए पानी के साथ किया जाता है. समाज मे इस तरह के पदार्थों का बढ़ावा के कारण ही सभी बुराई का जन्म होता है. इनलोगो के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत लिखित शिकायत दर्ज किया जा चुका है. साथ ही पूछताछ जारी है. आशंका है इन्हें जेल भेजने के पूर्व बहुत से सफेदपोश चेहरे का सामने आने की संभावना है.
Comments are closed.