Abhi Bharat

सीवान : कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे पर 20 वर्ष पुराने मामले में आरोप गठित

अभिषेक श्रीवास्तव

बिहार के सीवान की एक अदालत ने कांग्रेस पार्टी के विधायक विजय शंकर दुबे पर आचार संहिता उलंघन के एक मामले में आरोप गठित किया है.

न्यायालीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा कुमारी ने आंदर थाने के एक 20 वर्ष पुराने आचार संहिता उलंघन के मामले में सारण जिले के मांझी असेम्बली सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक विजय शंकर दुबे के विरुद्ध यह आरोप गठित किया है. यह घटना आज से 20 वर्ष पूर्व 30 जनवरी 1998 को आंदर थाना बाजार में तब हुई जब बिना प्रशासनिक अनुमति के आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हुए तत्कालीन सीवान लोक सभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विजय शंकर दुबे लाउडस्पीकर लगाकर चुनावी सभा कर रहे थे. इस घटना को लेकर आंदर थाने में एक नामजद प्राथमिकी उनके विरुद्ध दर्ज कराई गई थी. इस मामले में विजय शंकर दुबे पहली बार फरवरी 2018 में जमानत ली.

विदित हो कि इस दौरान विधायक बनने के पूर्व विजय शंकर दुबे कई बार चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं. पर, पुलिस ने कभी उन्हें न तो गिरफ्तार करने की कोशिश की न ही कोई कार्रवाई.

You might also like

Comments are closed.