सीवान : जदयू नेता अजय सिंह ने इराक में मारे गये संतोष सिंह व विद्याभूषण सिंह के परिजनों से की मुलाकात
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को जदयू नेता अजय सिंह ने आंदर प्रखंड के सहसरांव गांव में इराक में आईएसआईएस आतंकियों के हाथों मारे गये संतोष सिंह और विद्याभूषण तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. वहीं उन्होंने परिजनों को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास किये जाने की बाते कही.
बता दें कि इराक में मारे गये 39 भारतियों में से सहसरांव गांव के संतोष सिंह और विद्याभूषण सिंह भी शामिल हैं जीके परिजनों के डीएनए रिपोर्ट के बाद विदेश मंत्रालय ने इसका खुलासा किया. वहीं जदयू नेता अजय सिंह से मुलाकात के दौरान दोनों के परिजनों ने पंजाब सरकार की तरह बिहार सरकार द्वारा सरकारी सहायता और मुआवजा राशि दिलाने की उनसे मांग की. जिस पर अजय सिंह ने दोनों परिवारों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगो को लेकर उनकी धर्मपत्नी और दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगी और मांगों को पूरा करने का आग्रह करेंगी.
इस मौके पर अजय सिंह के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष (किसान) प्रकोष्ठ रामबहादुर भगत, युवा जदयू जिला महासचिव सुशील गुप्ता, जटा सिंह, अर्कपुर मुखिया संजय बैठा, जदयु नेता सुरेंद्र गिरि व युवा जदयु के हसनपुरा प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह आदि लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.