रामगढ़ : नगर परिषद चुनाव के लिए लाव लश्कर के साथ राजद प्रत्याशी ने पहुंच कराया नामांकन
खालिद अनवर
झारखंड के रामगढ़ में गुरुवार को नगर परिषद् चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आरजेडी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का पुरे लाव लश्कर के साथ नामांकन कराया.
गौरतलब है कि गुरुवार को रामगढ़ नगर परिषद चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल रामगढ़ जिला द्वारा अध्यक्ष पद हेतु हरि करमाली एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निसार अहमद का नामांकन पूरे लाव लश्कर के साथ ढोल नगाड़े मोटरसाइकिल जुलूस के द्वारा रामगढ़ समाहरणालय पहुंच कर भारी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं कार्यकर्ताओ के साथ अपना नामांकन करवाया. वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के रामगढ़ जिला अध्यक्ष अमरेश गणक ने कहा कि रामगढ़ जिले में पहली बार नगर परिषद् का चुनाव होने जा रहा है और इस चुनाव में रामगढ़ नगर परिषद् क्षेत्र की जनता शहर की सरकार को चुनेगी. हमलोग पुरे नगर परिषद् क्षेत्र की जनता के पास जाकर विकास की मुद्दों को फोकस करते हुए भारी मतों से जीत हासील करने की अपील करेंगे. ताकि जनता को चुनाव जितने के बाद हमारे पार्टी के प्रत्याशी जनता की मूलभुत सुबिधा को आसानी से दिला सके.
नामांकन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अमरेश गणक प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति के गिरधारी गोप प्रदेश महासचिव शाहिद सिद्दीकी, प्रदेश सचिव अरुण कुमार राय, वरिष्ठ राजद नेता रमेश प्रसाद यादव, भानु यादव, बद्री विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम साहू, मजदूर नेता मोहम्मद जब्बार, पूर्व युवा राजद महासचिव संतोष यादव, संतोष मिश्रा, अलाउद्दीन मंसूरी, जानकी ठाकुर, सदानंद जी, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, रामगढ़ नगर अध्यक्ष अशोक यादव, मांडू प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद इशाक गोला, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद असलम, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, संदीप करमाली, युवा नेता मोहम्मद अतहर अली, नीलकमल राय, परशुराम यादव, भज्जू गोप, लल्लन खान, मोहम्मद आफताब, धीरन मुंडा, जुगनू खान, जितेंद्र यादव, जोगेंद्र मांझी एवं सैकड़ों राजद कार्यकर्ता शामिल थे.
Comments are closed.