Abhi Bharat

रामगढ़ : नगर परिषद चुनाव नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

खालीद अनवर

झारखंड के रामगढ़ में नगर परिषद् चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को लगभग सारे पार्टियों ने अपनी शक्ति दिखाई. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारो ने भी नामांकन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

गौरतलब है कि झारखण्ड में हो रहे नगर परिषद् चुनाव का रामगढ़ जिले में नामांकन का गुरुवार को आखिरी दिन था. लगभग सारे पार्टियों ने लाव लश्कर के साथ समाहरणालय पहुंच नामांकन कराया. नामांकन में नगर परिषद् अध्यक्ष पद के लिए देवकी नंदन बेदिया, शिव कुमार, मंगल मुंडा, दिनेश मुंडा, जगदीश करमाली, राजू कुमार बेदिया, हरी करमाली, युगेश बेदिया, सुनेश चंद्र राम, आनंद कुमार बेदिया, जग नारायण बेदिया सहित कुल 11 लोंगो ने नामांकन कराया. इसके अलावे नगर परिषद् उपाध्यक्ष पद के लिए रंजीत राम, मुकेश यादव, निसार अहमद, मनोज कुमार महतो, रंजीत पांडेय, प्रदीप बेदिया, मंजू जोशी, कुमारी रीना मेहता, मो उसमान अंसारी सहित कुल 9 लोंगों ने नामांकन कराया.

बता दें कि रामगढ़ नगर परिषद् क्षेत्र के 1 से लेकर 32 वार्डों से 116 लोगों ने नामांकन कराया है. जबकी नामांकन के दौरान ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, बीजेपी, आजसू, कोंग्रेस, आरजेडी, जेभिएम व जदयू ने अपनी अपनी शक्ति प्रदर्शन कर चुनाव जितने को पहला कदम बताया तो दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवारो ने भी अपने लव लश्कर के साथ पहुंच कर सारे पार्टियों को चुनाव जितने की चुनोती दे दी है. बहरहाल रामगढ़ में पहली बार हो रहे नगर परिषद् चुनाव में नगर परिषद् की जनता अपने मन मुताबिक उम्मीदवार को चुनेगी और शहर की सरकार बनाएगी. चुनाव के बाद जनता का विकास कितना होता है यह आने वाले समय बताएगा.

You might also like

Comments are closed.