Abhi Bharat

सीवान : सोहगरा धाम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए मिले एक करोड़ रुपये, स्थानीय लोगों समेत जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष

प्रवीण तिवारी

सीवान के गुठनी प्रखंड के बिहार-उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित बाबा हंसनाथ शिवमंदिर सोहगरा धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गयी है.

बता दें कि बिहार सरकार के वित्त विभाग द्वारा सीवान जिलान्तर्गत सोहगरा मंदिर में पर्यटकीय सुविधओं के विकास हेतु पर्यटन विभाग के राज्य योजना मद से 90,92,600 (नब्बे लाख बानवे हजार छः सौ) रुपये की स्वीकृति मिल गई है. योजना का प्राक्कलन भवन प्रमण्डल सीवान द्वारा तैयार किया गया है. जिसपर मुख्य अभियंता बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के दिनाँक 10/07/2017 द्वारा तकनीकी अनुमोदन प्रदान की गई है. इस योजना के अंतर्गत कैम्पस में फिटिंग के साथ चहारदिवारी, यज्ञशाला, धर्मशाला निर्माण, विवाह भवन में मार्बल, शेष स्थल पर कोटा फ्लोरिंग, मंदिर के अंदर चहारदीवारी पर एवम मंडप में रेड स्टोन लगाने का कार्य, जलापूर्ति अधिष्ठापन, विद्युतीकरण, सोलर लाइट, हाई मास्ट लाइट, के साथ साइनेज इत्यादि का कार्य कराए जाने की व्यवस्था है. उक्त राशि प्रसाशनिक स्वकृति मिलने के बाद सीवान जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा वितीय वर्ष 2017-18 में निकासी कर कार्य शुरू किया जाना है.

वहीं सोहगरा शिव मंदिर के पर्यटन स्थलके रूप में विकास कार्य पर बिहार सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये मिलने की सूचना मिलते ही गुठनी प्रखण्ड के जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दीया. बधाई देने वालो में जिला महासचिव बैरिस्टर याव, जदयू के वरिष्ठ नेता राघव बाबू, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील ठाकुर, दिलीप सिंह, गुड्डू सिंह, सुदामा पटेल, राजेश पटेल, सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ सेवा समिति के सदस्य मिन्हाज सोहाग्रवाई, सुरेंद्र चौहान, पंकज मिश्र, संजीव सिंह, स्थानीय मुखिया राकेश सिंह, विशाल सिंह व राकेश पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.