छपरा : मक्का के बालियो में दाने नही आने से किसान हुए परेशान
मनीष श्रीवास्तव
छपरा के गड़खा प्रखंड के मिठेपुर पंचायत दक्षिण क़दना और पूर्व क़दना के किसानों की लगभग 150 एकड़ की मकई की फसल में मोचे तो लगे हैं पर बालियो में दाने नदारद हैं. जिन पौधे की बालियो में दाने लगे है वे भी नाम मात्र के ही है. ऐसे तो यहां विद्युत बोरिंग की व्यवस्था है, परन्तु किसानों को हर साल बाढ़ आने से सौकड़ों एकड़ में लगी फसल की नुकसान होती है.
इस वर्ष भी बाढ़ नही आया न बारिश की बूंदे गिरी, किसानो ने आपने आप को भूखा प्यासा रखकर इस मक्के में बैंकों और आस पास के ग्रामीणों से ऋण लेकर खेती की गई थी. लेकिन आज यहां की स्तिथि दिन पर दिन भयावह बनती जा रही है. पिछले दिनों किसी भी तरह खेती की पटवन हैंडपुम्प से किया गया था और एक विश्वास था कि इस साल की मक्के की फसल अच्छा होगा. पिछले साल हजारो एकड़ में लगी फसल की भारी नुकसान हुई थी. इससे किसान अभी उबर भी नहीं पाए थे कि मक्का में दाने नहीं लगने से किसानों की कमर टूट गई है. किसान पनाचनंद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, महेश सिंह, राघो सिंह, रामानुज सिंह, गणेश सिंह, रामविचार सिंह, सकेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र सिंह इत्यादी किसानों को कहना हैं कि मक्के के पौधे तो ठीक है लेकिन धनबाली में पराग की कमी है. उसमें पाउडर नही दिख रहा है. इससे बालियों में दाने तैयार होते है. पीड़ित किसान यही नही सोच पा रहे है कि बालियों में दाने नही लगने में बीज की गुणवत्ता का दोष है या फिर प्रकृति का. क्योंकि उन्होंने महंगे दामों पर उन्नत किस्म के बीज खरिदकर खेतो की बुआई की थी.
वहीं पंचायत समिति सदस्य नीतीश कुमार पटेल ने जानकारी दिया कि इसकी सूचना प्रखंड कृषि विकास पदाधिकारी को दी गई है. उन्होंने किसानों की सरकारी सहायता जल्द प्रदान करने की अनुशंसा की है.
Comments are closed.