सीवान के भगवानपुर हाट में भूमि विवाद में एक की पीट-पीट कर हत्या,पांच घायल,सात लोग गिरफ्तार
सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के जुआफर गाँव में शनिवार की रात भूमि विवाद में दो पक्षों की जमकर मारपीट हुयी.जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तक़रीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.हालाकि मामले में भगवानपुर हाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में ही सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि जुआफर गाँव निवासी सकल देव यादव और ललन यादव के बीच भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चला रहा था. शनिवार की रात दोनों पक्षों के बीच बटवारे को लेकर कहा सुनी हो गयी जिसके बाद दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गये.ललन यादव और उनके घरवालो ने मिलकर सकलदेव यादव के घर हमला बोल दिया और लाठी डंडे और धारदार हथियार से वार करने लगे.हमले में 55 वर्षीय सकलदेव यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बिंदा यादव, मुंशी यादव, जुली देवी, ज्ञान्ति देवी और बबिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये.सभी घ्यालो भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से चिकित्सको ने उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.सीवान सदर अस्पताल में इन सभी का इलाज चल रहा है.
वहीं भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मामले में ललन यादव, बबन यादव, विकास कुमार, प्रदीप कुमार,नवाब, जुगलावती देवी और सुभावती देवी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
Comments are closed.