हजारीबाग : अवैध शराब भट्टी का उद्भेदन, भारी मात्रा में देसी सहित महुआ-जावा शराब बरामद
खालिद अनवर
झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 58 सौ पीस शराब भरे पाऊच की बरामदगी की है. साथ ही छापेमारी के दौरान दर्जनों लीटर महुआ शराब व महुआ जावा भी बरामद किया गया जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.
बताया जाता है कि हजारीबाग कटकमसांडी पुलिस द्वारा शराबबंदी अभियान के तहत की गई छापामारी में डोड़वा गांव से भारी मात्रा में शराब से भरे 5800 पाऊच बरामद किया. क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब निर्माण व कारोबार के विरूद्ध यह पुलिस की अबतक का सबसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है. इस धंधे में संलिप्त कारोबारियों के विरूद्ध कांड संख्या 73/18 व भादवि के धारा 272, 273, 34 व 47 (A) उत्पाद अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें डोड़वा के टेकलाल महतो, सोकी (मयूरहंड, चतरा) के विजय कुमार, करर (पदमा) के महेश कुमार मेहता व छोटू उर्फ मुन्ना साव सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इस बाबत कटकमसांडी पुलिस ने बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार रामनवमी पर्व को देखते हुए अवैध शराब निर्माण व कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी व गिरफ्तारी अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. छापामारी अभियान के दौरान डांटो व बारीकोला झोंझी में कई शराब भट्टियों को भी तोड़ा गया. दर्जनों गैलन निर्मित शराब को नष्ट किया गया. इसके पूर्व डांटो, डांड़, बारीकोला झोंझी आदि गांवों में भी अवैध निर्मित शराब को नष्ट किया गया. इस अभियान का नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने किया.
Comments are closed.