नवादा : अभ्रक खान में अवैध खुदाई के दौरान चाल धंसने से तीन मजदूरों की मौत

सुमित भगत ‘सन्नी’
नवादा में शुक्रवार को अभ्रक खदान से अवैध रूप से खुदाई करने के दौरान चाल धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. घटना रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटॉड पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस की है.
बताया जाता है कि मजदूर शुक्रवार की सुबह शारदा अभ्रक माइंस पर अवैध रूप से अभ्रक की खुदाई कर रहे थे. तभी अभ्रक का एक बड़ा चट्टान मजदूर के ऊपर गिर गया और घटनास्थल पर ही तीनों मजदूर की मौत हो गई.
Comments are closed.