रामगढ़ : अवैध शराब भट्टी का उद्भेदन, पुलिस ने भट्टी को ध्वस्त कर चार धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में कुज्जू पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब के साथ चार लोंगो को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया.
बता दें कि सत्तिबेड़ा नदी के किनारे 12 सालों से अवैध महुवा शराब का कारखाना चल रहा था. जिसको कुज्जु पुलिस ने गुरूवार को छापेमारी कर ध्वस्त कर दिया और शराब बनाने वाले सामग्रियों को किया जप्त कर लिया. मामले में पुलिस ने चार धंधेबाजो को गिरफ्तार भी किया है. रामगढ़ जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र स्थित सेवटा सत्तिबेड़ा नदी के किनारे गैरमजरूआ जमीन पर पिछले 2006 से महुआ दारू बनाने का कारखाना माफियाओं के द्वारा चलाया जा रहा था. इस बात की गुप्त सुचना मिलने के बाद कुज्जु ओपी प्रभारी संजय कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच महुआ दारू बना रहे चार लोंगो को गिरफ्तार कर सारे भट्टियों को नष्ट कर दिया और दारू बनाने वाले सामग्रियों को जप्त कर लिया.
गिरफ्तार माफियाओं में गुलटेन यादव,अरविंद कुमार,मुन्नी यादव,काशीनाथ प्रसाद को कुजू ओपी ले आई है. जबकि इस पुलिसिया कार्रवाई से दारू शराब माफियाओं में हड़कंप मच गई है. छापेमारी में कुज्जू ओपी प्रभारी संजय कुमार के अलावे विजय कुमार, उमा शंकर सिंह, श्रीनिवास सिंह व प्रमोद कुमार मौजूद थे.
Comments are closed.