बेगूसराय : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने रेल मंत्री पियूष गोयल का पुतला दहन किया
पिंकल कुमार
बेगूसराय में मंगलवार को जन अधिकारी पार्टी के आमरण अनशन के दूसरे दिन रेल प्रबंधन की उदासीनता से आक्रोशित होकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया.
बता दें कि अपनी छ: सूत्री मांगों के लिए सोमवार से जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. रेल प्रबंधन ने अब तक अनशनकारियों की कोई सुध नहीं ली है. वहीं एक अनशनकारियों की हालत नाजुक हो गयी. जिसके बाद जाप कार्यकर्त्ताओं ने रेलमंत्री पियूष गोयल का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. वहीं जाप कार्यकर्त्ताओं ने बताया कि बुधवार को अनशनकारियों के समर्थन में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. इसके लिए जाप कार्यकर्त्ताओं ने जिले वासियों के साथ साथ अन्य दलों से आंदोलन को समर्थन देकर इसे जन आंदोलन का रूप देने की अपील की.
गौरतलब है कि जाप कार्यकर्त्ताओं की मांगो में बेगूसराय की लाइफ लाइन कोशी एक्सप्रेस का परिचालन समय पर करने, तिलरथ जमालपुर डीएमयू की समय सारणी पूर्ववत करने, बेगूसराय से मुंगेर पुल होकर हावड़ा किए के लिए ट्रेन चलाने, रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ टिकट काउंटर और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के साथ साथ सराय स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव करना शामिल है. इस मौके पर समीर चौहान, अंजय पासवान व प्रभात कुमार पिंटू सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Comments are closed.