सीवान : इंडियन ऑयल गैस पाइप लाइन परियोजना में धांधली उजागर, बगैर अनुमति और मुआवजा के किसानो के खेतों में बिछाई जा रही पाइपें
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई प्रखंड में भारत सरकार की इंडियन ऑयल गैस पाईप लाईन परियोजना में धांधली का एक मामला सामने आया है. जिसको लेकर स्थानीय किसानो ने इंडियन आयल के क्षेत्रीय पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. किसानो का आरोप है कि इंडियन ऑयल द्वारा उनकी जमीनों पर बगैर उनकी अनुमति के न सिर्फ गैस पाइप लाइन बिछा दिया गया है बल्कि उन्हें इसके लिए कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है.
बता दें कि भारत सरकार की उक्त परियोजना बैतालपुर से पटना मोतिहारी तक की है. इसके तहत गैस की पाईप लाईन बैतालपुर से पटना तक बिछाई जा रही है. पाईप लाईन के रास्तें में जिन किसानों की भूमि आ रही है सरकार उन किसानों को मुआवजे की राशि मुहैया करा रही है. जीरादेई के मुइयाँ गांव के किसान मनीष कुमार सिंह ने क्षेत्रीय पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि मेरे जमीन से पाईप लाइन गुजारे जाने के बावजूद मुझे मुआवजे की कोई खबर नही है. वहीं इस संबंध में जब किसान ने इंडियन ऑयल के कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना है कि संबंधित भूमि की मुआवजे की रसीद किसी दूसरे व्यक्ति को दी गई है. जबकि किसान का कहना है कि उक्त भूमि पर वह 1960 से ही खेती करते आ रहें हैं जिसके सारे कागजात उनके पास मौजूद हैं.
वहीं गांव के अन्य किसानों ने भी ऐसी आपत्ति दर्ज कराई है. किसानों का आरोप है कि सर्वे के लिए आये कर्मचारियों ने विधिवत जाँच नही की किसी व्यक्ति विशेष से पता कर रसीद का वितरण कर दिया. बहरहाल, यह गड़बड़ी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है या फिर एक सोची समझी साजिश के तहत ऐसा किया गया है. इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकता है.
Comments are closed.