सीवान : वेतनमान की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक
चमन श्रीवास्तव
सीवान के बसंतपुर प्रखण्ड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, प्रखंड इकाई बसंतपुर की एक अहम बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार राय ने की. इसमें बतौर अतिथि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा को आमंत्रित किया गया. जहां उनके जिलाध्यक्ष बनने की खुशी में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया. साथ ही जिला कमिटी के सभी पदाधिकारी यथा जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार मांझी, जिला संयुक्त सचिव ललन बैठा, जिला संयोजक मनोज यादव, जिला सचिव शाहिद आलम, राजीव रंजन तिवारी, सुरेन्द्र पाण्डेय, संजीव सिंह, शैलेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष गंगासागर पासवान आदि का भी माल्यार्पण कर शानदार स्वागत किया गया.
बता दें कि इस निर्णायक बैठक में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया गया. इस बावत सहयोग राशि के लिए सकारात्मक रणनीति पर चर्चा की गई. बतौर राजीव रंजन तिवारी ने टॉप फाइव नामचीन एडवोकेट को हायर करने की बात कही. वहीं मो साहिद आलम ने बताया कि वेतनमान रुपया 9300-34800 से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. जबकि ललन बैठा ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि शिक्षकों का वाजिब हक़ समान काम के लिए समान वेतन को सरकार यथाशीघ्र लागू करें अन्यथा आगामी चुनाव में विपरीत परिणाम भुगतने को तैयार रहें.
मौके पर संतोष कुमार, दिनेश कुमार, विनोद गुप्ता, सत्येन्द्र यादव, राजकिशोर शर्मा, मनोज यादव, लालाबाबू ठाकुर, अलीमुद्दीन हवारी, अजय पासवान, जयप्रकाश, विकास, विजय, पविन्द्र आदि दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें.
Comments are closed.