सीवान : पुलिस-होम गार्ड झड़प को लेकर भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च, एसपी ने आरोपी पुलिस कर्मियों समेत छ: को किया सस्पैंड
प्रवीण तिवारी
सीवान के दरौली में शुक्रवार को भाकपा माले ने दरौली थाना के अवर निरीक्षक रमेश कुमार सिंह व जमादार प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा नशे की हालात में गृह रक्षा वाहिनियों के साथ गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने के विरुद्ध माले कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि मार्च में शराब बंदी के नाम पर गरीबों का शोषण बंद करों, अवर निरीक्षक रमेश कुमार सिंह व जमादार प्रमोद तिवारी शराब के नशे में थाना परिसर में गुंडागर्दी का जिला प्रशासन जबाव दो, दोनों पुलिस पदाधिकारियों को गिरफतार करों आदि के नारे लगाए गए. मार्च माले कार्यालय से शुरू हो बाजार, छावनी होते हुए थाना मोड़ पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया.
गौरतलब है कि गुुरुवार की रात्रि में गश्ती से लौटने के बाद गृह रक्षा वहिनि उदय शंकर साह, भोला शुक्ला, राम रेेेखा सिंह, मदन यादव, जगरनाथ शर्मा और अमरजीत सिंह खाना बनाने के लिए समान खरीदने बाजार चले गए थे. लौटने पर अवर निरीक्षक रमेश कुमार सिंह व जमादार प्रमोद कुमार तिवारी दोनों नशे में चूर थे और उनको देखते ही आरोप लगाते हुए कि बाजार में वसुली करने जाते हो, गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने लगे. उसके बाद सभी गृह रक्षा वाहिनियों द्वारा तुरंत पुलिस निरीक्षक को सूचना दी गयी. उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान के एसपी नवीन चन्द्र झा ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों समेत सभी छ: लोगों को सस्पेंड कर दिया है.
Comments are closed.