Abhi Bharat

सीवान : समान वेतन को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने की बैठक

चमन श्रीवास्तव

सीवान में समान काम के लिए समान वेतन की निर्णायक जीत हेतु परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के बैनर तले सोमवार को अपराह्न पांच बजे शहर के डायट परिसर में एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें नियोजन से पीड़ित धब्बा का समूल नष्ट करने हेतु शिक्षक एकजुटता पर फोकस किया गया.

बता दें कि महासंघ परिवार के अलावा इस निर्णायक बैठक में समान विचारधारा वाले विभिन्न संघों के शिक्षक साथी भी शामिल हुए. जहां सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका समान काम के लिए समान वेतन की निर्णायक जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बतौर 15 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में देश के टॉप फाइव में आने वाले वरीय अधिवक्ता से बहस करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष ने उच्च न्यायालय, पटना में जीत के पश्चात सुप्रीम कोर्ट में भी बिहार सरकार को पटखनी देने के लिए शिक्षकों से कर्ज नहीं वरन् फर्ज समझकर आर्थिक सहयोग करने की अपील की. इस बावत लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग हेतु सकारात्मक रुख अख्तियार किया गया. वहीं संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि संघर्ष की अंतिम व निर्णायक घड़ी में महासंघ केश के प्रबल याचिकाकर्ता श्री उपेन्द्र जी के साथ है. महासंघ अपनी ओर से उनको हर संभव मदद करेगा. उन्होंने भीष्म प्रतिज्ञा करते हुए ऐलान किया कि शिक्षकों के सम्मान के लिए जीत की आखिरी क्षण तक लड़ता रहूंगा. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार चाहे जितना जोर लगा ले अंततः जीत तो हमारी ही होगी . हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार का भ्रम टूटेगा. बस थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए.

अध्यक्षता जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी व संचालन राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजीव कुमारने किया. बैठक में राधेश्याम यादव, राजेश यादव, अजय प्रसाद, केशव राम, विजय कुमार पाल, विकास कुमार सिंह, नरसिंह कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, देवेंद्र सिंह, विनोद तिवारी, दाऊद अली, गुल मोहम्मद, संतोष बैठा, शर्मिला चौधरी, छोटेलाल मांझी, हरेकृष्ण यादव, ब्रजेश कुमार, रत्नेश कुमार, ललन यादव, तौसीफ अहमद, राजन कुमार भारती, पुष्पेंद्र कुमार राम, अनिल कुमार राम, विजय प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, मनीष कुमार रजक, चंदन कुमार, राजेश कुमार सिंह, अंशु पांडेय, विनय प्रकाश राम, अविनाश कुमार, शैलेश कुमार, हरिनाथ यादव, शम्भु कुमार आदि प्रमुख रहें.

You might also like

Comments are closed.