Abhi Bharat

दहेज़ उन्नमूलन के सीएम की सोच को मिलने लगा समर्थन,सीवान के गोरेयाकोठी में छात्राओं ने निकाली रैली

मैनेजर कुमार गुप्ता

शराब बंदी के बाद दहेज़ प्रथा को बंद किये जाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का पुरे राज्य में स्वागत होना शुरू हो गया है जिसकी झलक गुरुवार को सीवान के गोरेयाकोठी प्रखंड में देखनो ओ मिली.जहाँ समाज के लिए एक कलंक और कोढ़ के रूप में विख्यात दहेज प्रथा के खिलाफ छात्राओं ने अनूठी पहल करते हुए रैली निकाल सीएम नीतीश कुमार की सोच और फैसले का स्वागत किया.

गोरियाकोठी प्रखंड स्थित लालपरी देवी बालिका हाई स्कुल सह इंटर कालेज की छात्राओं ने एकजुट होकर दहेज़ उन्मूलन अभियान के लिए प्रभात फेरी निकाल पुरे प्रखंड में जमकर प्रदर्शन किया. लालपरी देवी बालिका हाई स्कुल सह इंटर कालेज की छात्राओं की इस साहसिक कदम को देख प्रखंड के अन्य स्कूलों की छात्राओं ने भी अपना समर्थन दिया और  प्रभात फेरी में शामिल हो गयी.जिसके बाद देखते ही देखते प्रभात फेरी ने एक विशाल रैली का रूप ले लिया.रैली के दौरान छात्राओं ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “दहेज़ लेना और देना दोनों पाप है”, दहेज़ लोभियों शर्म करो”  के नारे लिखी तख्तियां लेकर पुरे प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण किया.

छात्राओं के साथ उनके शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस मुहीम में उनका समर्थन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की  और जगह जगह उन्हें शीतल जल और शर्बत पिलाया.वहीं स्थानीय लोगों ने भी इसकी सराहना की और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित किये जाने की बाते कही.

You might also like

Comments are closed.