सीवान : सीडी से स्व-अध्ययन करेंगे एनआईओएस के प्रशिक्षणार्थी
चमन श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को एनआईओएस की ओर से संचालित डीएलएड कोर्स के लिए डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सीवान, पीटीईसी मैरवा, डायट सीवान सहित जिले के विभिन्न केंद्रों पर प्रशिक्षणार्थियों के स्व-अध्ययन के लिए सीडी का वितरण किया गया. इस सीडी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी अपने घर पर डीवीडीसी में लगाकर सुविधा पूर्वक अध्ययन कर सकेंगे. इसमें संपूर्ण पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है.
गौरतलब है कि डायट में सर्वप्रथम विगत रविवार को ही सीडी का वितरण किया गया था. बतौर वंचित प्रशिक्षणार्थियों को व्याख्याता श्रीकांत यादव व पप्पू कुमार ने सीडी वितरित की. जबकि व्याख्याता अरविंद कुमार सिंह ने सीडी के महत्त्व को बताते हुए कहा कि संबंधित सीडी प्रशिक्षणार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जबकि डीएवी इंटर कॉलेज की प्रशिक्षिका आशा कुमारी ने बताया कि एनआईओएस द्वारा प्रदत्त स्व-अध्ययन सामग्री सीडी अप्रशिक्षित प्रशिक्षुओं के लिए एक सफल, उपयोगी व अनोखी कृति साबित होगी. उक्त कॉलेज के ही विजय कुमार पाल व शालिनी मिश्रा ने सीडी को सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक के बताया. वहीं पीटीईसी के प्रशिक्षक विवेक कुमार रजक व कुंदन निशाकर ने बताया कि इस सीडी में देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों के अनुभव, परिश्रम व विचारों का अद्भुत संगम समाहित है. जिसमें विषयांकित कोड 501, 502 और 503 से संबंधित सभी विन्दुओं पर समीक्षात्मक चर्चा की गई है. साथ ही परीक्षा की तैयारी के विभिन्न आयामों को सरल, रोचक व आकर्षक तरीके से दर्शाया गया है.
वहीं हृदयानंद सिंह ने कहा कि इस सीडी की प्रस्तुति प्रशिक्षणार्थियों के लिए गागर में सागर को चरितार्थ करेंगी. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावशाली शिक्षक बनाना है. ताकि बच्चों के समक्ष उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का समाधान सरल व रोचक तरीके से किया जा सके. प्रशिक्षक सिद्धार्थ कुमार व चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस सीडी के माध्यम से विशेषज्ञों की महत्त्वपूर्ण अनुभवों से लाभान्वित होंगे. प्रशिक्षक सुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस सीडी के माध्यम से 11 भाषाओं में डीएलएड कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
बतौर सीडी में हिंदी, अंग्रेजी, आसामी, बंगला, गुजराती, कन्नड़, उड़ीया, पंजाबी, तेलगु, तमिल, मराठी भाषा में स्व अध्ययन सामग्री विद्यमान है. मौके पर डीएवी इंटर कॉलेज के विकास कुमार पांडेय, राकेश कुमार, राजेंद्र यादव, विनय बिहारी आदि प्रशिक्षक मौजूद थे.
Comments are closed.