सीवान : जदयू कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर में पूर्व प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने दिया प्रशिक्षण

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार के कबीर भवन में जदयू द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सात निश्चय, सामाजिक सद्भाव, बिहार की मौन क्रांति, दलित सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, कानून का राज, संगठन एवं चुनाव प्रबंधन व जदयू की विचारधारा इत्यादि विषयो पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक व पूर्व जिला प्रवक्ता निकेशचंद्र तिवारी ने कहा कि जदयू पूरे देश की इकलौती राजनीतिक पार्टी है. जो गांधी, जेपी, लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर के सपनो को एक साथ समायोजित कर समाज हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमे फख्र होना चाहिए कि अपने नेता नीतीश कुमार पर, जो पूरे देश में अलग विचारधारा के साथ न्याय के साथ विकास में विश्वास कर बिहार के विकास को नित्य नयी ऊचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं.
वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अमीरुल्लाह सैफी, राज्य परिषद सदस्य अनिता कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष संजय राम, युवा जदयु जिला उपाध्यक्ष अजितेश श्रीवास्तव, युवा जदयु जिला महासचिव सुशील गुप्ता, रामविचार प्रसाद आदि ने भी संबोधित कर प्रशिक्षित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो ने किया. कार्यक्रम में अशोक प्रसाद, भोला सिंह, नन्दलाल पटेल, रामदेव प्रसाद, वसिवल्लाह, सुनीता देवी, देवशंकर सिंह, राजू महतो, राजू कुमार, नन्दलाल सिंह, मंगल सिंह व रामदेव प्रसाद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Comments are closed.