Abhi Bharat

सीवान : लोक शिक्षा समिति का चार दिवसीय उत्तर बिहार प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन संपन्न

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित चार दिवसीय उत्तर बिहार के प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मलेन का मंगलवार को समापन हो गया.

समापन सत्र में अपने संबोधन में आरएसएस के उत्तर बिहार के प्रांत प्रचारक रामकुमार ने कहा कि विद्या भारती सामान्य प्रणाली नही है. विद्या भारती सामाज में परिवर्तन लाने की साहस भी रखती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ विद्यालय चलाना ही हमारी प्राथमिकता नही है बल्कि संपूर्ण समाज का विश्वास अपने प्रति अपेक्षित कर सके यह प्राथमिकता होनी चाहिए.

वहीं विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि जिस प्रकार देश और दुनियां में परिवर्तन हो रहे हैं उसी प्रकार हमें भी बदलना चाहिए. हमें कुछ नए-नए प्रयोग करने होंगे, नए-नए लोगों को जोड़ना होगा. जैसे-जैसे तकनीक बढ़ रहें है वैसे- वैसे समाज में हमारी स्वीकार्यता बढ़ रही है. लोग यह मान रहें है कि हमारी संस्कृति परम्पराएं वैज्ञानिक हैं. हमें अपनी कार्यशैली बदलनी चाहिए और कार्य का बंटवारा करना चाहिए. आपस में संवाद और सहयोग बना रहना चाहिए. इसके पूर्व के सत्र में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार झा ने विभिन्न विषयों पर प्रधानाचार्यों को सचेष्ट रहने का अहवाह्न किया.

गौरतलब है कि इस सम्मेलन में पूरे उत्तर-बिहार के 22 जिलों से आए हुए 187 प्रधानाचार्य, जिसमें 17 महिला प्रधानाचार्या तथा सभी आठ विभाग के निरीक्षक एवं व्यवस्थापक उपस्थित थे.

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्या मंदिर के राष्ट्रीय मंत्री डॉ कमल किशोर सिन्हा, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल की अध्यक्ष डॉ सरोज सिंह, सचिव प्रो शंभूनाथ प्रसाद, प्राचार्य आशुतोष मिश्र, कोषाध्यक्ष राहुल तिवारी, महावीरी सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर के प्राचार्य शर्मिला कुमारी समेत अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.