सीवान : बंधन बैंक कर्मी से लूट काण्ड में तीन धरायें, लूट की रकम के साथ बाइक व हथियार बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व हुए बंधन बैंक के कर्मी से लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल तीन लूटेरो को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास लुटी गयी रकम में से पांच हजार साढ़े चार सौ रुपया के साथ साथ लूट में प्रयुक्त बाइक व एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
रविवार को एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में इसका खुलासा करते हुए बताया कि गत दो फ़रवरी को नवतन थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर गाँव स्थित काली मंदिर के समीप साधे ग्यारह बजे के करीब दो बीके पर सवार चार अपराधियों ने बंधन बैंक के डीबीओ और छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गाँव निवासी योगेन्द्र प्रसाद के पुत्र अर्जुन कुमार से चौके के बल पर चौब्बालीस हजार दो सौ 55 रुपया, एक पीओएस मशीन, एक स्मार्ट मोबाइल, पर्स से दो हजार रुपया, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व ड्राईवरी लाईसेंस आदि सामानों को लूट लिया था. जिसमे पीड़ित अर्जुन कुमार द्वारा नवतन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.
एएसपी ने बताया कि घटना को एसपी नवीन चन्द्र झा में काफी गंभीरता से लिया था और एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले के अनुसंधान का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुराना चिमनी भत्ता के पास से नवतन निवासी नीरज कुमार भगत, शमशेर अली व धनंजय यादव को उक्त सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया. ये तीनी वहां किसी नयी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तीनो ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
Comments are closed.