Abhi Bharat

सीवान : राजद नेताओं ने डीएम से मिलकर फिरोज साई के परिजनों को मुआवजा व सुरक्षा देने की मांग की

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिले में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय मौन धरना दिया गया. वहीं धरना के बाद राजद नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगो को लेकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा.

राजद जिला अध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में आयोजित इस धरने में उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधबिहारी चौधरी ने कहा कि जिले में आय दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. इस नीतीश शासन में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन हत्याए हो रही हैं. आम लोगों को भय व्याप्त है. बिहार सरकार हर मोर्चा पर विफल है.

वहीं धरना के पश्चात् राजद नेताओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सीवान डीएम को एक मांग पत्र भी दिया गया. जिसमे उल्लेख किया गया कि अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. इस शासन में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन हत्याएं हो रही है लोगों में भय व्याप्त है. बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है. फिरोज साईं का दिल्ली में हत्या हो गई उनके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है. अपराधियों और फिरोज साहित्य परिवार की सुरक्षा की जाए. फिरोज साईं के परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया जाए. साथ ही सीवान में अति जाम की समस्या है, इससे निजात दिलाने की भी व्यवस्था की जाए. फिरोज साई के परिवार को लाइसेंस निर्गत किया जाए. जिला में शस्त्र के लिए जो आवेदन लंबित है उन पर कार्यवाही करने का कृपया की जाए.

मौके पर पूर्व राज्य मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय, लीलावती गिरी, कृष्णा देवी, पार्षद पति राजन, नेता मोहम्मद एहतेशामुल हकसिद्दीकी, गजाधर सिंह, अशोक राय, शरीफ खान, अरविंद गुप्ता, बबन यादव, धर्मनाथ राय, वसीहर यादव, नन्दी राम, लडन, अजय चौहान, हरिश्चंद्र जयसवाल, कमलेश प्रसाद, अनिल चौधरी, जिला पार्षद चंद्रिका राम, ललन चौधरी ,शंभू प्रसाद गुप्ता, परवेज अख्तर, जितेंद्र कुमार सिंह, अफजल बागी, अफाक अहमद, जीनारायण यादव, मोहम्मद आदिल, जयप्रकाश यादव, संजय कुशवाहा, चंद्रमा पासवान, शैलेंद्र यादव आदिमौजूद रहें.

 

 

You might also like

Comments are closed.