सीवान : युवा कांग्रेस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जलाए पोस्टर

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयानबाजी को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया और शहर के जेपी चौक पर मोहने भगवत के पोस्टरों को जलाकर अपना रोष प्रकट किया.
युवा कंग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान सतीश पाण्डेय ने कहा कि मोहन भगवत खुद जेड श्रेणी की सुरक्षा में रहते हैं और देश के बॉर्डर पर आरएसएस के कच्छा बनियान धारको से लड़ाई लड़ने की बात कहते हैं जो कि सीमा पर लड़ रहे भारतीय सैनिको का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मोहन भगवत को सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मंगनी चाहिए. जब तक मोहन भगवत और संघ इस सम्बन्ध में माफ़ी नहीं मांगेगें युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उग्र आन्दोलन करना शुरू कर देंगे.
मौके पर कांग्रेस नेता कमलेश सिंह बच्चू, गणेश राम आदि दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.