जमीनी विवाद में मारपीट के बाद गोलीबारी,युवक को लगी गोली,पटना रेफर
सीवान के आंदर थाना क्षेत्र के बरवा गांव में शुक्रवार की की देर रात दो पक्षों की बीच हुई मारपीट के बाद गोली चलने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उपचार के लिये आंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायल की स्थिति गम्भीर होने के कारण चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. युवक को गोली बाये हाथ में लगी है.
वहीं देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से बरवां गांव में दहशत फैल गई. सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन राउंड गोली चली. जिसमें एक गोली ग्यानेंद्र चौबे की बाये बाजु में लगी है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार, दरौली थाना के दरौली गांव निवासी स्वर्गीय सत्येन्द्रनाथ चौबे का पुत्र ज्ञानेन्द्र चौबे (24) बारवां निवासी अपने नाना सुदामा पाठक के घर रहता था. पिछले 30 सालों से घायल के पिता को ससुराल में मिले तरका पर रहते आ रहे है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष रविकांत दूबे घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल ने फर्द बयान में नर्बदेश्वर पाठक उर्फ़ गुड्डू पाठक व परमेश्वर पाठक उर्फ़ बड़का पाठक दोनों बरवा गांव निवासी को अभियुक्त बनाया है.फर्दबयान में कहा है कि हमलोग भोजन करने के बाद अपने घर सो गए,उसके बाद दो व्यक्ति आए और तड़ातड़ गोली चलाने लगी.
इधर,घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल लाये जाने के बाद वहां से भी उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Comments are closed.