सीवान : जीरादेई के चंदौली में 12 वर्षीय दलित बच्ची की मौत से पुरे इलाके में शोक की लहर
चमन श्रीवास्तव
सीवान में समुचित इलाज के अभाव में एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के चंदौली गाँव की है. जहाँ आर्थिक रूप से तंग एक दलित परिवार ने अपनी बीमार बच्ची का समुचित इलाज नहीं कराया जिससे शनिवार बच्ची की मौत गयी. वहीं बच्ची की मौत के बाद पुरे इलाके में मातम और शोक की लहर दौड़ गयी.
गरीबी समाज के लिए अभिशाप है. इसकी बानगी प्रखंड के चंदौली गांव में शुक्रवार को देखने को मिला जब एक दलित छात्रा ने दवा के अभाव में तिल-तिल कर दम तोड़ दिय. दलित छात्रा फूल कुमारी महज 12 बरस की थी. जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय चंदौली मकतब में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. वह कई दिनों से तेज बुखार, खांसी व हांफ से पीड़ित थी. उसकी मां मीरा देवी का रो-रो कर हाल बुरा है. वह अपनी गरीबी और बदकिस्मती पर रो रही थी.
बता दें कि जब बच्ची की तबियत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसको लेकर जामापुर स्थित एक निजी अस्पताल में गए. जहाँ से इलाज कराकर घर लौटने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गरीबी के कारण उसका समुचित इलाज नहीं हो सका. पिता अंबिका राम मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन करते हैं. मौत की खबर से पूरे कस्बे में मातमी माहौल है. विद्यालय की छात्रा का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार बैठा ने शोकसभा का आयोजन कर एक दिन का अवकाश घोषित किया.
Comments are closed.