सीवान : जिले में साइबर अपराधी सक्रीय, एक सप्ताह के अंदर दो वारदातों को दिया अंजाम
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में अब साइबर अपराधी भी सक्रीय हो गये हैं. एक सप्ताह के अंदर जिले में अलग अलग दो जगहों पर साइबर अपराधियों ने अपने कारनामे पेश कर तेजी से बढती अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. जहाँ आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख से ज्यादा रुपयों को उड़ा लिया वहीं शुक्रवार को गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ मोड़ स्थित एक एटीएम पार्लर में खाताधारी के एटीएम कार्ड को बदल उसके खाते से 36 हजार रूपये की निकासी कर ली.
बताया जाता है कि आंदर बाजार निवासी छोटेलाल प्रसाद से साइबर अपराधियों ने बैंक का अधिकारी बनकर एटीएम का पिन और कोड पूछ उनके खाते से एक लाख 54 हजार 978 रुपया उड़ा लिया. इस संबंध में छोटेलाल प्रसाद ने आंदर थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पीड़ित ने बताया कि एक फरवरी को मेरे मोबाइल पर फोन आया कि मैं स्टेट बैंक आंदर शाखा का मैनेजर बोल रहा हूं. शीघ्र अपना आधार नंबर, एटीएम नंबर और पिन नंबर दो नहीं तो तुम्हारा खाता बंद हो जाएगा. मैंने जब जानकारी दी तो दो फरवरी को मोबाइल पर एक लाख 54 हजार 978 रुपया निकासी का मैसेज आया जिसे देखकर मैं दंग रह गया. जब बैंक पहुंच कर इसकी जानकारी ली तो मामले में पता चला कि ऑनलाइन रुपयों की निकासी कर ली गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए साइबर सेल को सूचित कर दिया है.
वहीं शुक्रवार को गुठनी थाना क्षेत्र केममउर गांव निवासी नागेंद्र यादव शुक्रवार को तेनुआ मोड़ स्थित एटीएम इण्डिया नं 1 एटीएम पार्लर से रुपये निकलने गए थे. भीड़ ज्यादा होने के कारण कई युवक एटीएम के अंदर घुस गए थे. रुपये निकालकर वापस निकलने के क्रम में एक युवक ने किसी प्रकार एटीएम कार्ड बदल लिया और 10-15 मिनट के अंदर तत्काल ही 20 हजार और दुबारा 16 हजार रुपये निकासी कर लिया. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित नागेंद्र परेशान हो गए और अपने ब्रांच में जाकर एटीएम बंद करवाया. वहीं गुठनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.